नैनीताल : पर्यटकों को सुविधा के लिए डीआईजी ने क्यूआर कोड सिस्टम का किया उद्घाटन, जानिए किस तरह मिलेगी पर्यटकों को सुविधा

Spread the love

नैनीताल – डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा शुक्रवार को आगामी पर्यटन सीजन को लेकर पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थलों के लिए क्यूआर कोड सिस्टम का उद्घाटन किया गया। क्यूआर कोड सिस्टम पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र द्वारा तल्लीताल टोल टैक्स बूथ पर स्थापित किया गया है। क्यूआर कोड सिस्टम को विभोर गुप्ता, डॉयरेक्टर विकेन्द्र इनोवेश्न लैब्स प्रा.लिमिटेड (मोबीक्यूविल) कम्पनी द्वारा बनाया गया है। क्यूआर कोड में नैनीताल की छः पार्किंग स्थलों को शामिल किया किया गया है।

जिसमें अशोक टाकीज पार्किंग मल्लीताल, डीएसए पार्किंग, बीडीपाण्डे हॉस्पिटल पार्किग, मेट्रोपोल पार्किंग, केएमवीएन सूखाताल पार्किंग,नारायणनगर पार्किग बनाए गए है।

बता दें सीजन समय शुरू होते ही नैनीताल में भारी मात्रा में पर्यटकों की आवाजाही रहती है और पार्किंग की भारी समस्या रहती है, वहीं पर्यटकों को पार्किंग का पता नहीं रहता है। जिसपर पर्यटको की सुविधा के लिए क्यूआर कोड लागू किया गया है। जिससे पर्यटकों को पार्किंग की जानकारी प्राप्त हो सकती है। क्यूआर कोड की सुविधा से एक पार्किंग फुल हो जाएगी तो पर्यटकों को स्कैन कराकर दूसरे पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा। क्यूआर कोड स्कैन करते ही पर्यटकों की गाड़ियों की नम्बर प्लेट भी रीड होगी। जिससे शहर में बार-बार अनावश्यक रूप से घूम रही गाड़ियों की जानकारी हो पायेगी। बार कोड स्कैन करते ही वाहन के मालिक की पूरी डिटेल भी प्राप्त हो जाएगी। जिससे अन्य जनपदों व शहरों से अपराध कर आने वाले व्यक्तियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। जिससे अपराध नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी। क्यूआर कोड सिस्टम से कौन सी नम्बर की कितनी गाडियॉ शहर के अन्दर प्रवेश हुई है और कितनी बाहर निकल चुकी हैै। उसका डाटा भी पुलिस के पास रहेगा।

error: Content is protected !!