नैनीताल : स्नोव्यू क्षेत्र चोरी हुई कार का सीओ ने किया खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Spread the love

 

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित स्नोव्यू से चोरी हुई अल्टो कार का पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित ने आज खुलासा किया। खुलासा करते हुए सीओ ने बताया की बीते शुक्रवार 6 अक्टूबर को राधा चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल प्रांगण में खड़ी टैक्सी कार चोरी हो गई थी, जिसपर वादी टैक्सी स्वामी गणेश प्रसाद पुत्र नंदन प्रसाद द्वारा तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी कैमरा की मदद से चोरी कार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी नैनीताल विभा दीक्षित ने बताया की हितेश शाही 24 पुत्र किशन सिंह शाही निवासी आत्मा काटेज स्नो व्यू मल्लीताल नैनीताल व अफसर अली 32, पुत्र मो. अली निवासी इस्लानगर नई बस्ती खटीमा ऊधम सिंह नगर दोनों आरोपियों से चोरी किया गया वाहन संख्या संख्या यूके 04 टीए 8891 आल्टो कार को झनकट, खटीमा, ऊधम सिंह नगर से बरामद किया गया है। आज दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल प्रीतम सिंह, उपनिरीक्षक अविनाश मोर्य, कॉन्स्टेबल शाहिद अली, विरेन्द्र कुमार गोले शामिल थे।

error: Content is protected !!