नैनीताल : हनुमान जन्मोत्सव पर बंगाली कॉलोनी ने भंडारे का आयोजन

Spread the love

हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आज बंगाली कॉलोनी सूखाताल स्थित श्री हनुमान मंदिर में सुबह पूजा पाठ , हवन , आरती कर श्री हनुमान जनमोत्स्व बनाया गया व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा अर्चना पंडित प्रकाश चंद जोशी द्वारा की गई। इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने भी आरती कर बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा में जजमान माणिक सरकार उनकी पत्नी शमा सरकार, व विश्वकेतु वैद्य रहे। हनुमान जन्मोत्सव में पूजा व भंडारे को सफल बनाने में बंगाली कॉलोनी के सभी परिवारजन के साथ भोजन व्यवस्था के लिए, विजय सिंह, अजय कुमार , अजित , विनोद कुमार वैद्य, हिमांशु, अजय उपाध्याय, विवेक का व भंडारे व्यवस्था के लिए समीर , विभोर भट्ट, आकाश, लकी, संजीव ,नितिन, व भजन कीर्तन महिलाओं द्वारा किया गया जिसमें आशा , विजय लक्ष्मी ठप, गीता आर्य, बीना ,मूनी आशा ,किरण, दिव्या, मोनिका, नीलम, मंजू आदि भक्तों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव में नैनीताल विधायक सरिता आर्य,मंडल अध्यक्ष आनदं बिष्ट, संजू संजय कुमार, शुभम मल्होत्रा, विवेक वर्मा, शिव सेना जिलाध्यक्ष हेमन्त वेदी, गोपाल गोस्वामी, अज्जू कुमार आदि लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वकेतु वैद्य ने सभी का तहे दिल से आभार व धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!