नैनीताल। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए भारी संख्या में सैनाली सरोवर नगरी नैनीताल का रुख कर रहें हैं, एकाएक पर्यटकों की बड़ी आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं शनिवार को हजारों की संख्या सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे, जिससे शहर के सभी होटल व पार्किंग फुल रहे तो वहीं यहां के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार नजर आये।
गौरतलब हो की लगातार चार दिन अवकाश के चलते नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी वहीं नगर के अधिकांश बड़े होटल पिछले सप्ताह ही एडवांस में बुक हो चुके थे। जिसके बाद बुधवार शाम से ही सैलानियों का नैनीताल पहुंचना शुरू हो गया था और बड़ी संख्या में पहुंचने का सिलसिला शनिवार सुबह तक जारी था। इस दौरान भारी संख्या में पर्यटको नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया। इस बीच पन्तपार्क , स्नोव्यू, किलबरी, सरिताताल, वाटरफाल, खुर्पाताल, केवगार्डन खचाखच भरे रहे। पर्यटकों ने जमकर खरीददारी की। नगर की डीएसए और सूखाताल पार्किंग पूरी तरह फुल रही।

होटलों में बिना बुकिंग व पार्किंग वाले वाहनों को नही मिला प्रवेश- नगर में पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ने के बाद शटल सेवा शुरू कर दी गई। उन्हीं सैलानियों को वाहनों के साथ नगर में प्रवेश दिया गया, जिनकी बुकिंग पार्किंग वाले होटलों में है। बिना पार्किंग वाले होटलों के सैलानियों के वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया गया। वही नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल से करीब 10 किमी दूरी पर स्थित रूसी बाईपास से जबकि कालाढूंगी मार्ग पर छह किमी दूर चारखेत से शटल सेवा का संचालन किया गया। जिसके माध्यम से पर्यटक नैनीताल में प्रवेश कर रहें है। वाहन बाईपास में रोकने से कई पर्यटकों में नाराजगी भी देखने को मिली। इस दौरान कई पर्यटक वापस भी लौट गए।
जू पहुँचे सबसे अधिक पर्यटक – नैनीताल जू में भी कोरोना काल के 2 साल बाद अब भारी रौनक देखने को मिली। सुबह से जू जाने वाले पर्यटकों की लंबी कतार लग गई जो कि देर शाम तक लगी रही। शनिवार को जू में 1707 पर्यटक पहुँचे, जू रेंज के रेंजर अजय रावत ने बताया कि इस बार लाखों की संख्या में पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। वही बॉटनिकल गार्डन 364, वाटर फॉल 924 पर्यटक पहुँचे। वही केव गार्डन कि प्रबंधक लता बिष्ट ने बताया कि शनिवार को 1354 सैलानी यहां पहुँचे।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि जिन पर्यटकों की नैनीताल के होटलों व बुकिंग व पार्किंग है उन्हें ही प्रवेश दिया जा रहा है। अन्य पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से भेजा जा रहा है। बताया रूसी बाईपास पार्किंग में करीब एक हजार से अधिक वाहन पार्क किए गए है। बताया कि बाईपास में पर्यटकों कि सुविधा के किए बाथरूम, पानी व खाने की पूरी व्यवस्था की गई है।