नैनीताल। चिल्ड्रन इन स्ट्रीट के अन्तर्गत सडकों पर भीख मागने , गुब्बारे बेचने,कूडा बीनने आदि बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा की ओर प्रत्सोत्साहित करने के लिए गुरुवार को डीआईजी डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा हल्द्वानी स्थित सिन्धी चौक स्थित बाल श्रम ,भिक्षा व नशा रोकने हेतु प्रसासरत वीरांगना संस्था पहुँचे । संस्था का संचालन गुंजन अरोडा द्वारा किया जा रहा है।
वीरांगना संस्था में वर्तमान में 55-60 गरीब बच्चे (कूडा बीनने,भीख मांगने आदि) शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा इन बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करते हुए पढाई पर ध्यान रखना , सदैव साफ सुथरा रहना,अच्छी आदतों को अपने जीवन मे लाने हेतु कहा गया । इस अवसर पर डीआईजी नीलेश आंनद भरणे द्वारा बच्चों को खिलौने,कपडे, फल व बैग वितरण किया गया ।