आर्ट्स ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा फ्रंट लाइन वारियर्स को बांटी आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट

Spread the love

नैनीताल। आर्ट्स ऑफ़ लिविंग उत्तराखंड आईएएचवी संस्था के तत्वाधान में बीडी पांडे अस्पताल में फ्रंट लाइन वरियारों को आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट वितरित की गई।

सोमवार को आईएएचवी संस्था की सदस्य रेशमा टंडन नें बताया की आज उनकी संस्था द्वारा बीडी पांडे अस्पताल के कर्मचारीयों व अधिकारियों को आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट दिए। जिसके अंतर्गत शक्ति ड्राप, अमृत, कपसुर, कुडनीर, हल्दी दिए गए है। इसका मूल मकसद फ्रंट लाइन वरीयरों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व स्वस्थ रहने के लिए यह कार्य कार्यक्रम आयोजित हुआ है। वहीं उन्होंने बताया की कोरोना काल के दौरान आयुर्वेदिक इम्युनिटी किट नें लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को काफ़ी हद तक बढ़ाया था।

इस दौरान फ्रांस लाइन वरियरों की भूमिका अग्रणीय रही थी जिसके बाद संस्था द्वारा फ्रंट वरीयरों के लिए किट उपलब्ध कराये गए थे जो आज वितरित किया गए है। वहीं रेशमा टंडन नें बताया की उनकी संस्था सामाजिक कार्यों व ग्रामीण विकास के तहत कई योजनाओं में आम जनता क साथ कार्यरत है बताया की आगामी 12 व 13 मई कों संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर आयोजन बीडी पांडे अस्पताल में किया जाना है।

इस दौरान कविता गंगोला डीडीसी मेंबर, ज्योति महरा, सुनीता वर्मा रहें।

error: Content is protected !!