नैनीताल: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को दिया ज्ञापन

Spread the love

नैनीताल : उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में नैनीताल की आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बीजेपी के नेता पर अभद्रता का आरोप लगाया है। बताया कि उसके खिलाफ आशा कार्यकर्ता ने तहरीर दी है, इसपर कार्रवाई की जाये। साथ ही आशाओं ने सीएम के सामने विभिन्न मांगें रखीं।

जिनमें आशाओं का न्यूनतम वेतन 21 हजार हो और उन्हें सरकारी के तौर पर रखा जाए।
आशाओं का कोरोना भत्ता का जल्द भुगतान हो, नई आशाओं की मनमानी ढंग से नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए,
परिवार नियोजन जैसे विभिन्न मध्य के भुगतान रोक दिए गए हैं उनका तत्काल भुगतान हो, आशाओं को 50 लाख का जीवन बीमा और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिले, अस्पतालों में आशा विश्राम गृह का निर्माण हो समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रमा गैडा, तुलसी बिष्ट, कमला बिष्ट, सरिता कुरिया, पंकज रानी, नीरू पुजारी, दुर्गा टम्टा, चंदा सती, गंगा, गीता नैनवाल मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!