नैनीताल: रैम्जे अस्पताल में डायलिसिस सेंटर हुआ शुरू , नैनीताल समेत आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों के पीड़ितों को भी मिलेगी सुविधा

Spread the love

नैनीताल: नैनीताल में स्थित रैम्जे अस्पताल में 3 बेड का डायलिसिस सेंटर हो चुका है। इसकी जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. भागीरथ जोशी ने बताया कि लंबे समय से अस्पताल में डायलिसिस लगाने की कवायद चल रही थी जो आखिरकार पूरी हो गई है। बताया कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से अस्पताल परिसर में 3 बिस्तरों का डायलासिस सेंटर स्थापित किया गया है। जिससे नैनीताल समेत आसपास के पहाड़ी जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर क्षेत्र के पीड़ितों को उपचार की सुविधा मिलेगी। बताया कि अब तक नैनीताल समेत पहाड़ी जिलों के लोगों को डायलिसिस करवाने के लिए हल्द्वानी समेत प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब नैनीताल में ही गंभीर रूप से बीमार लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। सी एम ओ ने बताया की डायलिसिस यूनिट को चलाने के बीडी पांडे अस्पताल से एक डॉक्टर समेत चार लोगों के स्टाफ को तैनात कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक तीन लोगों का सफल डायलिसिस भी किया गया है। दिन में करीब 6 लोगों का डायलिसिस नैनीताल में आसानी से किया जा सकता है।


बता दें कि रैम्जे अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होने से नैनीताल जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों से भी लोग उपचार कराने के लिए अब नैनीताल की तरफ रुख करेंगे। क्योंकि अब तक लोग सुशीला तिवारी अस्पताल में डायलिसिस का उपचार कराने के लिए सुशीला तिवारी जाना पड़ता था इस दौरान उन्हें काफी फजीहत भी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब सुशीला तिवारी अस्पताल में विशेष परिस्थितियों पर ही डायलिसिस किया जाता था। जिस वजह से डायलिसिस के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब नैनीताल के रैमजे अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित होने से कुमाऊं के पहाड़ी जिलों समेत मैदानी क्षेत्रों से यहां आने वाले मरीजों का निशुल्क डायलिसिस किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!