सरकार बनते ही बेतालघाट को मिली अनेक योजनाओं की सौगात, विधायक सरिता आर्य ने राज्य सरकार का किया आभार

Spread the love

गरमपानी- बीते अक्तूबर माह में आई आपदा से बेतालघाट क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ। वहीं कई ग्राम सभाओं की पेयजल योजनाओं, सिंचाई नहर, सुरक्षा दीवारों, पैदल मार्ग आदि पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गए और आपदा के बाद से अब तक कई ग्राम सभाओं में व्यवस्थाएं दुरुस्त न हो सकी है। वहीं क्षतिग्रस्त योजनाओं से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा लगातार व्यस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की जा रही थे।

ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नवनियुक्त विधायक सरिता आर्य द्वारा भी शासन से लगातार योजनाओं को दुरुस्त करने की मांग उठाई गई। जिसके चलते इन सभी कार्यों के लिए शासन से स्वकृति मिलने पर विधायक सरिता आर्य ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया।

विधायक सरिता आर्य ने बताया कि आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार सरकार से मांग की जा रही थी जिसके चलते सरकार द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लाखों की धनराशि आवंटित की है। जिससे क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पेयजल व्यवस्था के पुनर्निर्माण और दुरुस्तीकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपदा के दौरान ध्वस्त हुई योजनाओं के पुनर्निमाण व दुरुस्तिकरण हेतु धनराशि आवंटित के लिए मैं राज्य सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करती हु।

इस दौरान ब्लॉक की समस्याओं को प्रमुखता से शासन में रखकर उनके लिए बजट आवंटित करवाने हेतु गरमपानी मण्डल के अध्यक्ष रमेश सुयाल, छड़ा खैरना ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्रामीणों ने भी नैनीताल विधायक सरिता आर्य तथा सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!