नैनीताल : खुद को जिला कोर्ट का अधिवक्ता बताने वाला व्यक्ति निकला चोर , सम्बंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

नैनीताल । नगर के तल्लीताल क्षेत्र में एक व्यक्ति पर्यटकों का बैग चोरी कर भागने का प्रयास करने लगा जब पर्यटक महिला ने हल्ला किया तो आसपास मौजूद लोगों ने चोर को मौके पर ही धर दबोचा। जिसके बाद चोर स्वयं को जिला कोर्ट का अधिवक्ता बताने लगा। जिस पर पर्यटकों ने चोर पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी नेहा गुप्ता अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थी। नैनीताल घूमने के बाद जब वह रविवार की शाम को गाजियाबाद वापस लौट रही थी की तल्लीताल डाँठ पर एक व्यक्ति काफी देर से उनके सामान व उनकी बेटी को घूरे जा रहा था। जिस पर महिला डर की गई कि यह व्यक्ति उनकी बेटी को न उठा ले जाए। महिला ने अपना बैग पैरों के नीचे रखा हुआ था तभी चोर उनके पैर के नीचे रखे हुए बैग को लेकर भागने का प्रयास करने लगा तभी महिला ने हल्ला मचा दिया और आसपास मौजूद लोगों ने व्यक्ति को मौके पर ही दबोच लिया। इस दौरान चोर स्वयं को जिला कोर्ट का अधिवक्ता बताने लगा और बैग के सड़क किनारे गिरे होने के बात कहने लगा। इस बीच पर्यटकों व चोर के बीच जमकर गहमा गहमी हो गई। वही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और चोर को थाने ले आई। जहां पर व्यक्ति से करीब एक घण्टे तक पूछताछ की गई लेकिन व्यक्ति ने अपना नाम पता नही बताया और स्वयं को जिला कोर्ट का अधिवक्ता बताने लगा। जिस पर पर्यटक महिला के पति सौरभ गुप्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस द्वारा व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई तो व्यक्ति ने अपना नाम व पता बता और बैग चोरी करने बात भी कबूल ली। वही पुलिस ने चोर से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि गाजियाबाद निवासी सौरभ गुप्ता की तहरीर के आधार पर खुर्पाताल निवासी आंनद सिंह पुत्र थान सिंह के खिलाफ चोरी की धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!