नैनीताल : पर्यटकों से खचाखच भरा नैनीताल, अचानक गैस सिलेंडर पर भभकी आग, मची अफरा तफरी

Spread the love

नैनीताल । नैनीताल के मल्लीताल स्थित पन्तपार्क में लगने वाली रेहड़ी में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गई और आग पर काबू पाया।

बता दें कि वीकेंड व होली अवकाश के चलते अन्य शहरों से पर्यटक भारी संख्या में नैनीताल पहुँचे हुए है। वहीं मल्लीताल स्थित पन्तपार्क भी खचाखच भरा हुआ है। इस दौरान पन्तपार्क पर झील किनारे पर्यटक सेल्फ़ी व फोटो ले रहे थे, कि तभी झील किनारे लगी एक रेहड़ी पर अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से सिलेंडर में लगी आग को बमुश्किल बुझाया और गैस सिलेंडर फटने से बच गया। गनीमत रही की पुलिस व स्थानीय लोगों सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि पन्तपार्क पर लगने वाले सभी रेहड़ी के गैस सिलेंडर की जांच की जाएगी। रेहड़ी संचालको से कहा कि अपने गैस सिलेंडर की स्वयं भी जांच करें ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

error: Content is protected !!