नैनीताल: खुशनुमा मौसम के बीच सरोवर नगरी के दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों की रही चहल पहल, सबसे अधिक पर्यटक चिड़ियाघर में

Spread the love

नैनीताल। दिनभर खुशनुमा मौसम के बीच रविवार को देश के
विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों ने नगर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया जिसकी वजह से दर्शनीय स्थलों में दिनभर काफी रौनक देखने को मिली। पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार के साथ ही टिफिनटॉप तथा बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद लिया। इसके अलावा उन्होंने स्नोव्यू, टिफिनटॉप तथा हिमालय दर्शन क्षेत्र से हिमालय की हिमांन्छादित चोटियों को निहारा। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक चिडिय़ाघर में सर्वाधिक 548 पर्यटकों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों व फीजेंट्स के दीदार किए
जबकि कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केबिल कार का 215 पर्यटकों जबकि केव गार्डन में 200 पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं के दीदार किए। इसके साथ ही नैनीताल-कालाढूंगी मोटर मार्ग में स्थित वाटर फाल में 256
पर्यटकों ने मौज मस्ती की तो हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 44 पर्यटक पहुंचे। इसके अलावा पर्यटकों ने धार्मिक स्थलों हनुमानगढ़ी, स्नोव्यू स्थित देव मंदिर, मां पाषाण देवी मंदिर तथा मां नयना देवी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना भी की। कुल मिलाकर बीते दिवस की तुलना में रविवार को पर्यटकों की आमद बढऩे से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों
को राहत मिली।

error: Content is protected !!