नैनीताल : नगर भ्रमण के बाद हुआ मां दुर्गा मूर्ति विसर्जन, मां के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

Spread the love

नैनीताल। कोरोना के दो वर्षों बाद सरोवर नगरी नैनीताल में दुर्गा महोत्सव को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला। नैनीताल के नयना देवी मन्दिर परिसर में चल रहे माँ दुर्गा महोत्सव का बुधवार को दुर्गा, गणेश, कार्तिकेय, की मूर्तियों का विसर्जन के साथ ही समापन हो गया है। बड़ी धूमधाम से माँ दुर्गा के डोले को सैकड़ों भक्तों ने नगर भ्रमण कराया, जिसके बाद दुर्गा माँ के डोले को नैनीझील में विसर्जित किया गया। माँ के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। नगर भृमण में कुमाऊनी छोलिया नृत्य के साथ बंगाली संस्कृति की झलक देखने को मिली। साथ ही स्कूली बच्चो ने भी सुंदर झांकियां निकाली। जिसमें कोई राम सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघन बना तो कोई लंकापति रावण के रूप नजर आया। जो कि बेहद आकर्षण का केंद्र रहा। माँ के डोले को नगर भ्रमण के बाद नैनीझील में विसर्जित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!