नैनीताल: पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी चलाने पर युवक पर की कार्रवाई, वाहन किया सीज

Spread the love

नैनीताल। इन दिनों पुलिस द्वारा लगातार शहर में चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक बिना नम्बर की स्कूटी प्राइवेट वाहन के रूप में चला रहा था जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल स्थित बारापत्थर क्षेत्र में पेप्सी एजेंसी तारामंडल थाना रामगढ़ ताल, जिला गोरखपुर निवासी आकाश मौर्य अपनी बिना नम्बर की स्कूटी को प्राइवेट वाहन के रूप में संचालित कर रहा था। जिसको पुलिस ने चैकिंग के दौरान मल्लीताल बारापत्थर क्षेत्र में रोका लिया।

एसआई हरीश सिंह ने बताया कि आकाश मौर्य के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसकी स्कूटी एक्टिवा 125 सीसी को सीज कर दिया है।

error: Content is protected !!