नैनीताल। जनता की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से होना चाहिए। समस्याओं का समाधान आसानी से हो ऐसी कार्यशैली अपनाई जाए। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने चेताया कि समस्याएं अनावश्यक लंबित रखने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम जनता के सेवक हैं और उनकी हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सीएम धामी ने नैनीताल में जनआशीर्वाद रैली के बाद शाम को नैनीताल क्लब में जनप्रतिनिधियों और कई विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने विधानसभा स्तर पर कार्यों की समीक्षा करने व विधानसभा स्तर पर समीक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाने को कहा। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस चौकी से लेकर कोतवाली स्तर की कोई भी समस्या उच्चस्तर पर कतई नहीं आनी चाहिए। यदि निचले स्तर की समस्याएं उच्चस्तर तक आती हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, अनिल कपूर डब्बू, कमिश्नर सुशील कुमार, डीआइजी नीलेश आनन्द भरणे, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, सीडीओ संदीप तिवारी, प्रबंध निदेशक केएमवीएन नरेंद्र भंडारी, अपर आयुक्त प्रकाश चन्द, डीएफओ बीजुलाल, चंद्रशेखर जोशी, सीएमओ भागीरथी जोशी, डीडीओ रमा गोस्वामी, पीडी अजय सिंह आदि मौजूद थे।
सुनील बोरा
संपादक