नैनीताल : डीएसबी परिसर के विज्ञान संकाय की पहली वरीयता सूची जारी

Spread the love

नैनीताल। डीएसबी परिसर के विज्ञान संकाय की पहली वरीयता सूची जारी हो गई है। वरीयता सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों की 10 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश समिति की ओर से सभी से दास्तावेज लेकर विभाग में पहुंचने की अपील
की है।

विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी ने बताया कि 10 अगस्त से बीएससी जीव विज्ञान व गणित वर्ग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए विद्यार्थियों की वरियता सूची जारी हो चुकी है। कहा ‌की गणित वर्ग में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 86.5 फीसदी, एससी वर्ग के विद्यार्थियों को 72
फीसदी, एसटी को 76 फीसदी, ओबीसी वर्ग के छात्रों को 74 फीसदी व ईडब्ल्यूएस को 71.2 फीसदी से अधिक अंक वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं जीव विज्ञान
में सामान्य वर्ग के छात्रों को 82.7 फीसदी, एससी 65.6 फीसदी, एसटी 72 फीसदी, ओबीसी 65.8 फीसदी व ईडब्ल्यूएस के छात्रों को 64.8 फीसदी के अधिक पाने वालों
को प्रवेश मिलेगा। प्रो. मेलकानी के अनुसार 12 अगस्त तक इनकी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। जिसके बाद विज्ञान वर्ग में दूसरी वरीयता सूची जारी होगी।

error: Content is protected !!