नैनीताल। नैनीताल भवाली रोड में बीते 3 अप्रैल को एक व्यक्ति के साथ पांच लोगों ने लूटपाट की घटना हो अंजाम दिया था। जिसके बाद मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन अन्य चार आरोपी अब फरार चल रहें है।
ग़ौरतलब हो कि बीते तीन अप्रैल को मूल रूप से गौतमबुद्ध नगर यूपी निवासी मोहित ने तल्लीताल थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि पांच युवकों ने उसके साथ वाहन व नगदी की लूटपाट की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस व एसओजी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले में 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन लूटपाट की घटना में शामिल अन्य चार युवक अब भी फरार चल रहे है। जबकि पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपियों की ढूंढ़खोज को लेकर कई स्थानों में दबिश दी जा चुकी है। लेकिन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। बताया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।