अटकलों पर लगा विराम, पटेल बने गुजरात के नए सीएम

Spread the love

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री को लेकर अब तक बना संस्पेंस दूर हो गया है। विधायक दल की बैठक में भूपेन्द्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजय रूपाणी ने ही भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था। हालांकि वह आनंदीबेन पटेल खेमे के करीबी नेता माने जाते हैं। विधायक दल की बैठक में नरेंद्र तोमर ने भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान किया। गौरतलब है कि विजय रूपाणी के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्यमंत्री की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। कई बड़े नेताओं को इस रेस में माना जा रहा था। भूपेंद्र पटेल का जिक्र कहीं नहीं था। बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया। बता दें कि भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के घोडलाडिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। पटेल समुदाय पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। इसके अलावा आनंदीबेन पटेल के करीबी भी माने जाते हैं। 2017 के विधानसभा चुनावों में पहली बार विधायक बने थे।

error: Content is protected !!