अंग्रेजी विषय में जीरो आने पर एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों का फूटा गुस्सा

Spread the love

कुमाऊं विश्वविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के कई विद्यार्थियों को अंग्रेजी में जीरो अंक मिला है। छात्र-छात्राओं ने विवि प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षाफल सुधार की मांग की है। छात्रों ने एमबीपीजी कॉलेज में प्रदर्शन किया और प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा का कहना है कि अंग्रेजी विषय के दूसरे पेपर में जीरो आया है जिससे वह परीक्षा में फेल हो गईं। छात्रनेता का कहना है कि कुमाऊं विवि की लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के 0 से पांच अंक आए हैं। उन्हें फेल दिखाया गया है। ऐसे में उनका भविष्य खराब हो रहा है। 24 घंटे में विवि परीक्षाफल में सुधार नहीं करता तो छात्र उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर शिवम शर्मा, मानसी जोशी, सुजल सचिन, अजय कुमार, अनिल, सिया, दिव्या आदि मौजूद रहे। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी का कहना है कि छात्रों के ज्ञापन को कुलपति को भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!