हैड़ाखान मार्ग पर फिर आया मलबा, घंटों रहा आवागमन बाधित

Spread the love

हल्द्वानी हैड़ाखान मार्ग पर बीती देर रात हुई बारिश से एक बार फिर मलबा आ जाने से करीब 4 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सुबह 9 बजे तक जेसीबी से मलबा साफ करने के बाद ही मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। मंगलवार देर रात हुई बारिश के चलते हैड़ाखान मार्ग पर पहाड़ों का मलबा एक बार फिर मार्ग पर आ गया। पोकलैंड व जेसीबी के सहारे सुबह 5 बजे से मलबा हटाने का कार्य शुरू होकर 9 बजे तक चला। मलबा हटने के बाद रास्ते से गाड़ियों का संचालन शुरू हो पाया। लेकिन तब तक दर्जनों वाहनों की कतार लग गई। मार्ग खुलने के बाद कीचड़ में कई वाहन फंस जाने से लोग परेशान रहे। लोनिवि नैनीताल के प्रांतीय खंड एई मनोज पांडे ने बताया कि हैड़ाखान मार्ग की बराबर मॉनीटरिंग की जा रही है, पोकलैंड व जेसीबी के साथ ही गैंग में 4 कर्मियों को लगाया गया है, मलबा आने की स्थिति में एहतियातन यातायात को रोक कर मलबा हटने के बाद ही वाहनों को निकाला जाता है। वहीं हैड़ाखान मार्ग पर बड़े वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

error: Content is protected !!