नैनीताल में आज 122 लोगों को लगाई बूस्टर डोज

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में लगातार दूसरे दिन भी फ्रंट लाइन वॉरियर्स व 60 वर्ष से अधिक वर्ष के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई । वहीं 15 से 17 वर्ष के किशोरों का भी वैक्सिननेशन किया गया।
बतादें कि कोरोना की रोकथाम के लिए देश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाना 10 जनवरी सोमावर से शुरू हो गया था। इसी क्रम में मंगलवार को भी शहर में स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वॉरियर्स व 60 से ज्यादा उम्र के 122 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
बीडी पांडे अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. संजीव खर्कवाल ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 122 कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स व वरिष्ठ नागरिकों को डीएसए में बूस्टर डोज लगाई गई है। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष के 82 किशोर किशोरियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। बताया कि स्कूल बंद होने के चलते 15 से 17 वर्ष के स्कूली बच्चे डीएसए मैदान में आकर वैक्सिनेशन करवा सकते हैं।

error: Content is protected !!