नैनीताल। सरोवर नगरी के मल्लीताल स्थित खड़ी लाइन व्यापारियों ने शहर में डीएम द्वारा करवाए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्य पर अनापत्ति जताते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने अवगत कराया की उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी मिली थी की खड़ी लाइन बाजार के मुख्य द्वार में जिलाधिकारी द्वारा जो सीढ़ियों का निर्माण करवाया गया है उसे व्यापारियों द्वारा तोड़ दिया जाएगा। जिसपर उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कहा की उन सीढ़ियों से किसी भी व्यापारी को कोई दिक्कत नही है और वह सभी शहर में हो रहें इस सौंदर्यीकरण कार्य का पूरा समर्थन करते हैं साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की सभी व्यापारियों को न तो ठेकेदार से कोई आपत्ति है और ना ही शहर में हो रही सौंदर्यीकरण के कार्य से।
सुनील बोरा
संपादक