नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की श्रुति पंत तथा ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग की आकांक्षा कुमारी को शोध हेतु आईसीएसएसआर न्यू दिल्ली की फेलोशिप मिली है। बता दें कि श्रुति पंत अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. हरी प्रिया पाठक के निर्देशन में शोध कर रही है तथा आकांक्षा कुमारी चित्रकला विभाग के प्रो. एमएस मवाड़ी के निर्देशन में शोध कर रही हैं और दोनों शोधार्थी मेधावी है। उनकी इस उपलब्धि पर निदेशक डीएसबी प्रो. एलएम जोशी, डॉ. शिवांगी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. प्रसस्थि जोशी, डॉ. रीना सिंह एवं सहायक निदेशक प्रो. ललित तिवारी, सहायक निदेशक डॉ. आशीष तिवारी, सहायक निदेशक डॉ. महेश आर्य, डीएसबी प्रो. एलएस लोधियाल, प्रॉक्टर प्रो. नीता बोरा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Related Posts
माउंट त्रिशूल से वायुसेना का दल और दस पर्वतारोही लापता हुए
- News Desk
- October 1, 2021
- 0