नैनीताल : फागोत्सव ! जय नैना कल्याण करो, माई जय नैना कल्याण करो ………. चंपावत के होल्यारों ने मां नयना देवी मंदिर में बांधा समां

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी में युंगमंच द्वारा आयोजित 26 वें फागोत्सव के तहत रंग धारण के दिन रविवार को लड़ी धुरा शैक्षिक एवं संस्कृतिक समिति चंपावत बाराकोट से आई पुरुष होली टीम ने नैनीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर में खड़ी होली का आयोजन किया। इस दौरान पुरुषों ने जय नैना कल्याण करो माई जय नैना कल्याण करो, हरि आए मोर मुकुट धारी, लगी पिरत कैसे तोड़ी मुख बोले कैसे सुंदर तोड़ी, शिव शकंर होली खेले सदा, जल कैसे भरु जमुना गहरी, झंकारों झंकारों गोरी प्यारों लगो तेरो झंकारों, जय बोलो यशोदा नंदन की , अली धूम मची ब्रज कुंजन में, तुम जप लो सिया रघुनंदन को, सीता खोजन हनुमान चले……….. होली के गीत गाकर समां बांध दिया। इस दौरान नयना देवी मन्दिर में आए पर्यटकों ने होली का जमकर लुफ़्त उठाया और ढोलको कि थाप पर झूम उठे साथ ही जमकर अबीर गुलाल उड़ाया।

इस दौरान समिति के लीडर नागेन्द्र कुमार ने बताया कि खड़ी होली में श्रृंगार रस, हास्य रस, करुण रस, व्यंग रस, वीर रस, स्वांग रस समेत हिंदी साहित्यों के तमाम रसों का समावेश होती है, और इनको ढोल मंजीरे की थाप पर आनन्द और उन्माद के साथ गाया जाता है। बताया कि चंपावत में जब कत्यूरी व चन्द वंश के राजाओं का राज था तब उनके दरबारियों द्वारा यह होलियां लिखी गई थी। जिसके बाद उनमें महाभारत व रामायण की कथाओं को जोड़ दिया गया है।

इस दौरान बसंत बल्लभ जोशी, केदार दत्त जोशी, राकेश जोशी, रजनीश जोशी, मोहित जोशी, नवल जोशी, अंकित जोशी, उमेश जोशी, मनोज, सोनू, रजनी, प्रदीप सिंह ढेक आदि मौजूद रहें। युगमंच टीम में राजीव लोचन साह, नवीन, जहूर आलम, भास्कर बिष्ट, हेमन्त बिष्ट, जितेंद्र , ब्रिजेश, डीके शर्मा, अशोक आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!