नैनीताल : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, किस तरह पुलिस की तत्परता से बची कार चालक की जान देखे वीडियो

Spread the love

नैनीताल। मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र में बीते देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना स्थानीय निवासी लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। और वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र बजून में शनिवार की देर रात 11 बजे 32 वर्षीय कैलाश चन्द्र खुर्पाताल निवासी की कार संख्या UK04TA4053 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि कार खाई में एक पेड़ में सहारे अटकी हुई थी और कार स्वामी भी गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ था, और नीचे करीब 50 फुट गहरी खाई थी। फायर पुलिस व कोतवाली पुलिस ने गाड़ी के अंदर फंसे वाहन स्वामी की रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया गया।

इस दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह, एसआई हरीश सिंह, कॉन्स्टेबल आनन्द, संजीव, हरिओम, राजू राणा मौजूद रहें।

error: Content is protected !!