नैनीताल: फड़ कारोबारियों ने पालिका पर गलत सूची बनाने का आरोप लगाते हुए जमकर काटा हंगामा

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित पंतपार्क क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा 121 लोगों को फड़ आवंटित व फड़ लगाने के लिए स्थान चयनित किये जाने पर पालिका कर्मियों व फड़ कारोबारियों का आपस में विवाद हो गया। इस दौरान 121 की सूची से बाहर छूटे फड़ व्यवसायियों ने पालिका पर गलत सूची बनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काट दिया।
बतादें कि बीते दिन निरीक्षण के जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद अब नगर पालिका एक्शन मोड में आ गई है। जिसके तहत सोमवार को ईओ अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में पालिका की टीम ने 121 से अधिक अवैध फड़ कारोबारियों के ठेले हटा दिए इसके साथ ही सूची के अनुसार वैध 121 फड़ कारोबारियों को उनके नियत स्थान में बैठा दिया। लेकिन इस दौरान सूची से बाहर रह गए फड़ कारोबारियों ने पंत पार्क पर ईओ का घेराव कर गलत सूची बनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काट दिया।
दरअसल कारोबारियों का कहना हैं की पालिका ने बीते लंबे समय से पंतपार्क पर फड़ लगाने वाले कारोबारियों को सूची में शामिल न कर दो साल पहले बाहर से आए लोगों का नाम सूची में शामिल कर उनको स्थान आवंटित कर दिए हैं।
अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया ‌कि 121 वैध कारोबारियों में से 104 लोगों को फड़ लगाने के लिए स्थान आवंटित कर दिए गए है। हालांकि 17 लोग मौके पर मौजूद नहीं थे इसलिए उनको स्थान आवंटित नहीं हो पाए। बताया कि अब 121 के अतिरिक्त कोई भी अवैध रूप से फड़ लगाते हुए पाया गया तो उसका सामान जब्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान मौके पर टीएस सुनील खोलिया, टीआई हिमांशु चंद्रा, मोहन ‌चिलवाल, ‌शिवराज नेगी व कंचन चंद्रा मौजूद थे।

error: Content is protected !!