नैनीताल: हेम आर्य का दावा – 25 हजार वोटों से होगी आम आदमी पार्टी की जीत

Spread the love

नैनीताल। बीते दिन आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन करा चुके हेम आर्य का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि वह हेम आर्य के साथ कंधे कंधे मिलाकर खड़े रहेंगे और भारी बहुमतों से जीत हासिल करवाएंगे।

इस दौरान आम आदमी पार्टी से विधायक प्रत्याशी हेम आर्य ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि 22 सालों से बीजेपी में जुड़े रहें और पांच साल तक कांग्रेस में सेवा की कांग्रेस पार्टी को ऊचाइयों तक पहुचाया। लेकिन दोनों पार्टियों ने उनके साथ धोखा किया। कहा कि जिस समय मोदी लहर में लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहें थे उस समय पर भी वह कांग्रेस के साथ खड़े रहे और कांग्रेस के अस्तित्व को बचाने का काम किया लेकिन जब टिकट देने की बारी आई तो पार्टी ने परिवारवाद और पैसावाद के बल पर टिकट की बिक्री कर कुछ दिन पहले पार्टी में शामिल हुए लोगो को दे दिया। हेम आर्य ने कहा कि पिता व पुत्र ने जनता को छलने का कार्य किया है। वहीं उन्होंने कहा कि उनके साथ 25 हजार जनता खड़ी है कहा कि जनता चाहे कही से भी हो वह हेम आर्य को ही अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहती है। और पूर्ण बहुमतों के साथ अपनी जीत हासिल करेंगे। कहा कि जीतने के बाद वह नैनीताल के बलियानाला, पर्किंग , टूरिज्म को बढ़ावा देना, भवाली सेनिटोरियम में कुमाँऊ का एम्स व सड़को की दयनीय स्थिति सुधारेंगे।

इस दौरान प्रदीप दुम्का, शाकिर अली, विनोद कुमार, शान बुरहान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

error: Content is protected !!