नैनीताल : गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने ईओ को सौंपा ज्ञापन, सार्वजनिक सड़कों से कुत्तों के मल-मूत्र से हो रहे प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग

Spread the love

नगर पंचायत प्रशासन कुत्तों को पालने का लाइसेंस करे जारी

गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

भीमताल। गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भीमताल में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र में कुत्ते पालने के लिए लाइसेंस की व्यवस्था कराने की मांग की है।
गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अध्यक्ष बीडी पलड़िया ने ईओ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर क्षेत्र में सुबह कुत्तों को सार्वजनिक सड़कों में घूमाने ले जाया जाता है। इससे कुत्ते सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह मल-मूत्र करते हैं। कुत्तों की मल-मूत्र से सड़कें प्रदूषित हो रही हैं और वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। बताया सड़कों व मार्गो में कुत्तों द्वारा किया गया मल-मूत्र बारिश के पानी के साथ लोगों के आंगन व घरों तक पहुंचता है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कुत्तों को पालने के लिए लाइसेंस जारी किया जाय। इसके अलावा उन्होंने बताया आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सुबह वह शाम यह कुत्ते आने-जाने वाले लोगों के पीछे सामूहिक रूप से झुंड में कटने को दौड़ते हैं। उन्होंने कहा नैनीताल की भांति भीमताल में भी कुत्तों का चिन्हीकरण किया जाय। ताकि राहगीरों को राहत मिल सके। अध्यक्ष ने कहा यदि जरूरत पड़ी तो वह इस संबंध में जनहित याचिका भी दायर करेंगे। उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन से व्यापक जनहित को देखते हुए मांग पर सार्थक पहल की मांग की।

error: Content is protected !!