नैनीताल – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बढ़ती शीतलहर को मद्देनजर रखते हुए जनपद में शीतलहरी से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने, निःशुल्क कम्बल वितरण तथा रैनबसेरों में व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने हेतु 5 लाख की धनराशि आवंटित की है। उन्होने बताया कि शीतलहरी के प्रकोप से बचाने एंव आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में अलाव, कम्बलों तथा रैन बसेरों की व्यवस्था हेतु राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) मद से जनपद के तहसीलों को राशि आंवटित कर दी गई है।
डीएम गर्ब्याल ने बताया की तहसील नैनीताल को 80 हजार, हल्द्वानी को 90 हजार, रामनगर को 65 हजार, धारी को 65 हजार, लालकुऑ को 50 हजार, कालाढूंगी कोें 50 हजार, कोश्याकुटौली को 50 हजार तथा बेतालघाट तहसील को 50 हजार की धनराशि आवंटित कर दी है। उन्होने बताया कि निराश्रितों को संभावित शीतलहरी के प्रकोप से बचाने हेतु आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि अलाव जलाने का चयन ऐसे स्थानो पर किया जाए जहां अधिक से अधिक निर्धन एंव असहाय लोग, जनता खुले आसमान के नीचे निवास करते हो या एकत्र होते हो, जैसे धर्मशालये, रैन बसेरा, मुसाफिर खाना, पड़ाव सराय, चौराह, रेल/बस स्टेशन, सर्वजनिक स्थान। इसके साथ ही निःशुल्क कम्बल बॉटने की व्यवस्था भी की जाएं एंव इस हेतु कम्बल नियमानुसार क्रय किये जाये।
वहीं जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम एंव बचाव हेतु समय-समय पर भारत सरकार, राज्य सरकार एंव जिला प्रशासन द्वारा निर्गत आदेशों, दिशा-निर्देशों, मानको का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।