नैनीताल। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने लगातार अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस को लगातार बड़ी-बड़ी सफलता मिल रही है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक नगर हरबंस सिंह, हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धोनी ने नेतृत्व पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में कोतवाली हल्द्वानी एवं थाना काठगोदाम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह के नेतृत्व में 2 मामलों में 3 युवकों की गिरफ्तारी की है। इस दौरान 169.5 ग्राम स्मैक, 605 ग्राम चरस एवं 1 तमंचा 12 बोर बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया है।