जिला प्रशासन ने जनहित एवं जनसुरक्षा के दृष्टिगत वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की, लाखों की धनराशि अवमुक्त

Spread the love

विगत माह नैनीताल जनपद में हुई तीक्ष्ण वर्षा/अतिवृष्टि से हुई क्षतियों के उपरान्त व बचाव कार्यो के दृष्टिगत रखते हुये अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अशोक जोशी ने बताया कि विगत माह गौलानदी मे आई बाढ से आबादी क्षेत्रो में होने वाली सम्भावित क्षति के न्यूनीकरण हेतु निर्देश दिये थे सम्बन्धित विभाग द्वारा बाढ सुरक्षा कार्य/आंगणनों प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिला प्रशासन ने जनहित एवं जनसुरक्षा के दृष्टिगत वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मानसून अवधि में गौला नदी के दांये पार्श्य पर गौला पुल के मध्य ठोकर बस्ती के मध्य बाढ सुरक्षा हेतु बचाव प्राक्कलन हेतु 7.55 लाख, चोरगलिया क्षेत्र के अन्तर्गत वन विश्राम गृह वन क्षेत्र एवं आबादी क्षेत्र का आगामी बाढ से बचाने हेतु नंधौर नदी के दांये पार्श्व पर बाढ सुरक्षा प्राक्कलन हेतु 9.41 लाख तथा चोरगलिया क्षेत्र के अन्तर्गत खोला बाजार आबादी क्षेत्र को बाढ से बचाने हेतु नंधौर नदी के दायें पार्श्व पर बाढ सुरक्षा कार्य हेतु 9.41 लाख कुल 26.70 लाख दैवी आपदा के अन्तर्गत बाढ सुरक्षा का आंकलन कर विभागों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार धनराशि अवमुक्त की है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 मे प्रदत्त शक्तियों के आलोक मे जनसामान्य की सुरक्षा के मददेनजर प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग को निर्देशित किया जाता है कि जनपद नैनीताल के तहसील हल्द्वानी के चोरगलिया आपदा न्यूनीकरण निधि के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो के क्रियान्वयन हेतु सिचाई खण्ड हल्द्वानी को अनुमति/अनापत्ति प्रदान करना सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!