नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी को डॉ. वाई पी एस पांगती पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।पुरस्कार की घोषणा 28अगस्त 2022 को प्रो. पांगती की पुण्यतिथि पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में की गई थी आज प्रो.जोशी को उक्त पुरुस्कार से सम्मानित किया गया ।प्रो. जोशी को शॉल ओढ़ाकर , सम्मानपत्र , एवम स्मृति चिन्ह भेट किया गया। प्रो पांगती पूर्व में डीएसबी के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर ,डी एस बी के अधिष्ठाता छात्र कल्याण रहे तथा वर्गीकरण शास्त्री के विशेष कार्य किया ।40 शोधार्थियों ने उनके निर्देशन में पीएचडी की । प्रो एनके जोशी को सम्मानित करने वालो में डॉक्टर वाई पी एस पांगती रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर बी एस कालाकोटी ,महासचिव प्रो ललित तिवारी , संकायाध्यक्ष कृषि प्रो जीत राम ,फाउंडेशन के सदस्य डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर नीलू लोधियाल,डॉक्टर सुषमा टम्टा ,डॉक्टर नवीन पांडे , सहित डॉक्टर हर्ष चौहान,डॉक्टर नंदन मेहरा ,इंद्र सिंह शामिल रहे ।