नैनीताल : अधिवक्ता को अज्ञात ने दी फोन पर धमकी, शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

Spread the love

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले एक अधिवक्ता को फोन के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अभद्रता कर धमकी देने का मामला सामने आया है जिसके बाद अधिवक्ता ने नैनीताल कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने मल्लीताल कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मंगलवार की सुबह उसके फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जब उसने कॉल उठाया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को दिल्ली पुलिस का कर्मी बताते हुए एक सुधा नाम की महिला के संदर्भ में पूछताछ की गई। जिस पर अधिवक्ता ने बताया कि वह इस नाम की किसी भी महिला को नहीं जानता जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी गई और अंजाम भुगतने की धमकी देने देकर फोन काट दिया। जब अधिवक्ता ने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया तो उसे लगातार धमकी दी जा रही थी। जिसकी रिकॉर्डिंग भी की गई है।जिसके बाद अधिवक्ता ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!