नैनीताल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डीएसबी कैंपस से पंत पार्क तक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई।
बता दें कि विश्व भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिरंगा रैली निकाली जा रही है जिसके तहत मंगलवार को नैनीताल के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भव्य यात्रा निकाली गई। जिसमें राष्ट्र के प्रति समर्पित सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर राष्ट्रीय जोत जलाने के संकल्प के साथ ही विद्यार्थी परिषद द्वारा यात्रा निकाली गई। इस दौरान डॉ. विजय कुमार, कमलेश धौंडियाल ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मेहरा ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ हिमालय संग्रहालय डीएसबी कैंपस से रामलीला मैदान व रामलीला मैदान से पंतपार्क तक किया गया। इस बीच विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद सभी ने मल्लीताल स्थित बैंड हाउस पर यात्रा का समापन किया।
इस दौरान नगर सह मंत्री मोहित पंत उपेंद्र ढैला, अनमोल वशिष्ठ, तुषार पांडे,तुषार गोस्वामी, अनुराग पालीवाल,सौरव उप्रेती, दिनेश रावत मनीष, ऋषभ, सुरेंद्र चम्याल, शुभम हिमांशु भट्ट,उत्कर्ष सलोनी, मोहित रौतेला व जिला विद्यार्थी प्रमुख नवीन भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।