नैनीताल : वीकेंड पर सरोवर नगरी पहुँचे पर्यटक, नैनीझील में नौकायान करने के साथ दर्शनीय स्थलों की भी सैर की

Spread the love

नैनीताल। खराब मौसम के बाद भी सरोवर नगरी नैनीताल में
वीकेंड में पहुंचे देश के विभिन्न शहरों के पर्यटकों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी खूब मौज मस्ती की। पर्यटकों ने ठंड की परवाह किए जीवनदायिनी नैनी झील में नौकायन का भरपूर आनंद तो लिया ही साथ ही नगर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की भी सैर की। पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से पर्यटनकारोबार से जुड़े सभी कारोबारी लोग भी व्यस्त नजर आए। दिन के वक्त
पर्यटकों के साथ ही पर्यटक वाहनों की अधिकता की वजह से माल रोड समेत कई मुख्य मार्गो में जाम भी लगा लेकिन पुलिस की सक्रियता से यातायात व्यवस्था अधिक देर तक बाधित नहीं हुई। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थल चिडिय़ाघर में 807 पर्यटकों ने उच्च स्थलीय वन्य प्राणियों के साथ ही फीजेंट्स के दीदार किए। इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केबिल कार का शाम को पांच बजे तक 600 लोग आनंद ले चुके थे वहीं केव गार्डन में 360 पर्यटकों ने प्राकृतिक गुफाओं
के दीदार किए। इसके अलावा पर्यटकों ने बारापत्थर से लेकर टिफिनटॉप व लैड्सएंड क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद लिया जबकि कई पर्यटक स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, किलबरी व पंगूट तथा हनुमानगढ़ी के भ्रमण पर भी गए। इसके साथ ही पर्यटकों ने पंत पार्क से लेकर गुरुद्वारे तक लगी अस्थाई दुकानों के साथ ही नगर की अन्य बाजारों से भी खूब खरीददारी की। कुल मिलाकर
नैनीताल के पर्यटन कारोबारियों के लिए यह वीकेंड काफी हद तक राहत भरा
साबित हुआ।

error: Content is protected !!