नैनीताल। कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो. एन.के.जोशी ने 17वें दीक्षांत समारोह 2022 की तैयारियां का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों तथा संयोजकों को विभिन्न सुक्षाव देकर निर्देशित किया। 17 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल उत्तराखंड मेडल एवम उपाधि पत्र देंगे। कुलपति ने सभास्थल एएन सिंह सभागार का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए दीक्षांत समारोह 27 मई 2022 को होगा। निरीक्षण के समय प्रो. एल. एम.जोशी,प्रो.ललित तिवारी,प्रो. जया तिवारी, डॉ.लज्जा भट्ट, डॉ.विजय कुमार, डॉ.अशोक कुमार, संजय पंत, डॉ.कैलाश भट्ट , नंदबल्लब पालीवाल,रितेश इत्यादि रहें।
सुनील बोरा
संपादक