नैनीताल: महिला ने बैंक के सिक्योरिटी गार्ड पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कार्रवाई की मांग की

Spread the love

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में एक बैंक में कार्यरत महिला ने उसके ही बैंक में सिक्योरिटी गार्ड पर लिफ्ट देने के बहाने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए तल्लीताल थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी महिला नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एक बैंक में कार्यरत है। गुरुवार की शाम जब महिला छुट्टी होने के बाद बैंक से अपने घर की तरफ निकल रही थी की तभी उसी बैंक का सिक्योरिटी गार्ड जो कि हल्द्वानी का ही निवासी है। वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर महिला के पास आ गया और महिला को हल्द्वानी तक लिफ्ट देने की बात कही। एक ही बैंक में कार्यरत व एक ही क्षेत्र के होने के चलते महिला ने बैंक सिक्योरिटी गार्ड पर भरोसा लिया और उसके साथ बाइक पर बैठ कर हलद्वानी को चली गई। ज्योलीकोट क्षेत्र के पास पहुंचने के बाद गार्ड ने महिला से बाइक पर ही छेड़खानी करनी शुरू कर दी। जिस पर महीला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। भय के कारण युवक ने महिला को ज्योलिकोट क्षेत्र में रास्ते पर ही उतार दिया। इसके बाद महिला दूसरे वाहन से अपने घर पहुंची। वही शुक्रवार को महिला गार्ड के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर तल्लीताल थाने पहुंची जहां पर महिला ने उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

प्रभारी एसओ त्रिवेणी जोशी ने महिला की शिकायत के आधार पर गार्ड व उसके परिजनों को थाने बुलाया गया, जहां पर पुलिस ने गार्ड को जमकर फटकार लगाई, और दोनो के बीच समझौता करवाकर युवक को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया।

error: Content is protected !!