नैनीताल : जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन की धीमी गति पर रोष व्यक्त कर अधिकारियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल । जिलााधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 टीकाकरण की धीमी गति पर रोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के कड़े निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि अब नियमित रूप से जनपद के विद्यालय खोले जाएंगे इसलिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए शत प्रतिशत विद्यालयों में टीका लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं को चिन्हित करते हुए मिशन मोड पर बृहद अभियान के तहत है टीकाकरण शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 12 से 14 आयु वर्ग में 38,587 बच्चों का टीकाकरण होना है तथा शासन से 39400 वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है एवं जनपद में 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों को वर्तमान में 77 प्रतिशत प्रथम डोज टीकाकरण लग चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।

अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा, 7055007024

error: Content is protected !!