नैनीताल: वीकेंड व क्रिसमस पर पर्यटकों से गुलजार रही सरोवर नगरी, पर्यटन कारोबारियों के खिले चहरे

Spread the love

नैनीताल। इस वर्ष वीकेंड में क्रिसमस तथा दूसरे दिन रविवार पडऩे की वजह से एक साथ दो दिन की छुट्टियां होने से नैनीताल में एकाएक पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर की शान समझी जाने वाली माल रोड हो या फिर नगर का कोई भी दर्शनीय स्थल या फिर नगर में प्रवेश करने वाली तीनों सड़कें जहां देखो हर तरफ पर्यटक ही पर्यटक नजर आए। एक साथ देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे पर्यटकों की वजह से फिलहाल नगर के पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों को राहत मिली है। इस दौरान नैनीताल के एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस बल तैनात रहा तो नगर में भी जगह जगह पुलिस यातयात को सुचारू करने में जुटी रहीं। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार का पूरा आनंद उठाया। इसके साथ ही नगर के दर्शनीय स्थलों में भी सुबह से ही पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया था। नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थल चिडिय़ाघर की बात करें तो वहां पर सर्वाधिक 1213 पर्यटक पहुंचे जिसमें 1079 वयस्क तथा 134 बच्चे शामिल थे। केव गार्डन में कुल 705 पर्यटकों में से 55 बच्चे व 650 वयस्क शामिल थे। दूसरी ओर केबिल कार का दिनभर में 800 पर्यटकों ने आनंद उठाया वहीं वाटर फाल में 631 पर्यटकों ने मौज मस्ती की तो हिमालयन बाटनिकल गार्डन में 226 पर्यटक पहुंचे। इसके अलावा बारापत्थर, किलबरी,पंगूट, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू,हनुमानगढ़ी समेत नगर के समीपवर्ती दर्शनीय स्थलों में भी दिनभर पर्यटकों का मेला नजर आया। पर्यटकों ने माल रोड समेत नगर की प्रमुख बाजारों से खूब खरीददारी भी की। शाम को कई होटलों में क्रिसमस पार्टी का विशेष आयोजन के साथ ही कैंप फायर का भी आयोजन किया गया।


शनिवार को क्रिसमस व वीकेंड के चलते पर्यटक वाहनों की संख्या बढऩे की वजह से नगर की सभी कार
पार्किंग भी दोपहर तक पैक हो गयी थी वहीं पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई वाहनों को रुसी बाईपास व नारायणनगर में ही रोक दिया गया जहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल लाया गया। एंट्री प्वाइंट पर चैकिंग कर उन ही वाहनों को शहर में प्रवेश दिया जा रहा है जिनके होटल में पर्किंग की व्यवस्था है। अन्य वाहनों को रूसी बाईपास और नरायण नगर से शटल सेवा के माध्यम से शहर में भेज गया।

error: Content is protected !!