नैनीताल : नैनीताल बैंक ने 100 वें स्थापना दिवस पर आयोजित किये विभिन्न कार्यक्रम

Spread the love

उत्तराखंड नैनीताल में नैनीताल बैक ने अपना 100 वा स्थापना दिवस मनाया

नैनीताल। नैनीताल में स्थित प्रतिष्ठित नैनीताल बैंक के 100 वर्ष पूरे होने पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को धन्यवाद के साथ उनसे जुड़ने का संदेश दिया । इस दौरान बैंक कर्मियों ने संस्थापक पंडित गोविंद बल्लभ पंत को याद किया ।

नैनीताल बैंक के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा मल्लीताल स्थित नैनीताल क्लब के समीप नैनीताल बैंक भवन से तल्लीताल स्थित गांधी प्रतिमा तक एक जुलूस का आयोजन किया गया । प्रभात फेरी के दौरान बैंक कर्मियों ने बैंक के संस्थापक पंडित गोविंद बल्लभ पंत अमर के नारे लगाए । उन्होंने देशभर की जनता को बैंक पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद कहा । सफेद टी शर्ट और कैप में निकले बैंक कर्मियों ने उल्लास के साथ मॉल रोड का चक्कर लगाया । मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा में चैयरमैन निखिल मोहन और जी.एम.अरुण अग्रवाल ने माल्यार्पण किया ।

error: Content is protected !!