नैनीताल : ज्योलिकोट क्षेत्र में मकान की गिरी दीवार , बाल बाल बचा परिवार

Spread the love

नैनीताल । ज्योलीकोट के निकटवर्ती गांव चोपड़ा में भारी बारिश से कंचन सिंह के घर की दीवार गिरने से उनका परिवार बाल बाल बचा है ।

कंचन सिंह के अनुसार भारी बारिश से उनकी घर की दीवार गिर गई। उन्होंने भागकर परिवार की जान बचायी । लगातार हो रही वर्षा से उनके घर के ऊपर बहने वाले नाले ने भी रोद्र रूप ले लिया जिससे दहशत और बढ़ गयी । घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश सिंह बिष्ट पीड़ित परिवार के घर पहुँचे । इस परिवार को फिलहाल दूसरी जगह पर रहने को कहा गया है ।साथ ही आपातकाल के लिए प्राथमिक विद्यालय खुलवा दिया गया ताकि रात्रि में रह सकें । उनके पालतू जानवरों को भी वहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया ।डॉ. बिष्ट ने बताया कि  चोपड़ा वचनढुंगा के लोंगो ने भी अपने घर छोड़कर अन्यत्र शरण ले ली है और जल्द ही प्रशासन व शासन से यहाँ के लोंगो की सुध लेने की मांग की है । ब्लॉक प्रमुख डॉ.बिष्ट के साथ प्रधान संगीता आर्य,  जीवन चंद्र,  धीरेंद्र जीना, कंचन सिंह व चोपड़ा के निवासी मौजूद थे ।

error: Content is protected !!