सरोवर नगरी के पर्यटन कारोबार पर भी दिखने लगा कोविड का असर, इस वीकेंड कम हुई पर्यटकों की आमद

Spread the love

नैनीताल। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों का असर सरोवर नगरी नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर भी सीधे पडऩा शुरु हो गया है। वीकेंड पर नगर के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों की संख्या इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। अगर कोरोना का ग्राफ इसी गति से बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर इसका विपरीत असर पडऩे की पूरी संभावना है।

बता दें कि वीकेंड के तहत हर माह शनिवार व रविवार दोनों ही दिनों में पर्यटकों की आमद इतनी अधिक रहती थी कि पर्यटन कारोबारी पूरे हप्ते भर की रोजी रोटी का जुगाड़ इन्हीं दो दिनों में ही कर लिया करते थे। पर्यटन कारोबारियों को हर माह हर सप्ताह में इन दो दिनों का ब्रेसबी से इंतजार रहता था लेकिन वर्तमान में बीते एक सप्ताह से जिस गति से कोरोना संक्रमण का ग्राफ न केवल देवभूमि उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत में तेजी से बढ़ रहा है उसका सीधा असर नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है। वीकेंड में यानी 15 जनवरी को हिमालयन बाटनिकल गार्डन में जहां 60 पर्यटक पहुंचे वहीं बीते शनिवार यानी 8 जनवरी को यहां पर 103 पर्यटक भ्रमण को पहुंचे थे। इसी तरह से वाटर फाल में शनिवार को 350 पर्यटक आए जबकि बीते शनिवार को यह संख्या 370 थी। इसी क्रम में कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केव गार्डन में शनिवार को 161 पर्यटक पहुंचे वहीं बीते शनिवार को यह संख्या 179 थी। इसके अलावा चिडिय़ाघर में शनिवार को मात्र 400 पर्यटक ही पहुंचे जबकि बीते शनिवार को यह संख्या 500 से अधिक थी। इसी प्रकार नैनी झील भी शनिवार को अधिकांश वक्त विरान ही नजर आई जबकि वीकेंड पर नौका विहार का आनंद लेने वाले पर्यटकों का झील में जमावड़ा लगा रहता था। यही हाल घुड़सवारी समेत अन्य पर्यटन कारोबारियों का भी रहा है। कुल मिलाकर कोरोना का साया तेजी से नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर पडऩा शुरु
हो गया है।

error: Content is protected !!