नैनी झील में मिला मनोरा निवासी लापता युवक का शव, पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Spread the love

नैनीताल। नगर की ठंडी सड़क के समीप नैनीझील पर सुबह-सुबह एक युवक का शव उतरता हुआ दिखाई दिया। जिससे शहर में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह ठंडी सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहें लोगों ने गोल्ज्यू मंदिर के समीप नैनी झील में एक शव को उतरता देखा। इसकी सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला और शव की शिनाख्त बीते दिनों से लापता चल रहे मनोरा निवासी 32 वर्षीय कुलदीप आगरी के रूप में हुई।

ज्ञात हो कि बीते 8 नवंबर को ठंडी सड़क पर पुलिस को झील किनारे बेंच पर एक बैग मिला था। पुलिस द्वारा बैग की तलाशी के दौरान सभी दस्तावेज कुलदीप आगरी के पाए गए थे।लेकिन युवक लापता था। जिसके चलते पुलिस को युवक के झील में कूदने की आशंका थी। जिस पर पुलिस व दमकल की टीम ने झील में सर्च ऑपरेशन चलाया था। लेकिन झील से कोई शव बरामद नहीं हुआ। वहीं गुरुवार की सुबह कुलदीप आगरी का शव नैनीझील पर उतरता मिला। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि कुलदीप 10 साल से एक बीमारी से जूझ रहा था जिससे वह काफी परेशान था और वह फुटबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। कुछ वर्ष पूर्व खेल के दौरान उसके सिर में चोट लग गई थी तब से उसे दौरे पड़ते थे। कुलदीप का इलाज हल्द्वानी के एक अस्पताल में चल रहा था।

कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन अब तक मौत कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!