नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में बीते दिन आपसी विवाद के चलते युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था। जिस पर परिजनों द्वारा युवक को आनन फानन में उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां पर युवक को उपचार दिया जा रहा है। वहीं युवक की पत्नी ने कोतवाली में परिजनों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि बीते दिन मल्लीताल क्षेत्र निवासी मो. परवेज ने भाइयो के साथ आपसी विवाद के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया था। युवक का बीडी पांडे अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं बुधवार को युवक की पत्नी ने अपने परिजनों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके देवर व देवरानी हर रोज उसके पति को प्रताड़ित करते हैं। जिससे परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। बताया कि इस सम्बंध में उसके द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि गई। जिस पर युवक की पत्नी ने परिजनों के खिलाफ कर्रवाई की मांग की है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मो. परवेज की पत्नी की शिकायत के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।