नैनीताल : डीएसबी परिसर के छात्र तथा शोधार्थियों को मिलेगा पुराने संकलन की किताबों का लाभ

Spread the love

नैनीताल। स्व. प्रो. एनएस राणा की स्मृति में वाणिज्य विभाग को उनके पुत्र सहायक प्राध्यापक फार्मेसी विभाग सर जेसी बोस परिसर भीमताल डॉ. महेंद्र राणा ने सौ पुस्तकें दान की। वाणिज्य विभाग के विभागीय पुस्तकालय में वर्तमान में दो हजार से अधिक पुस्तकों का संकलन है।
स्वर्गीय प्रो. एनएस राणा कुमाऊं विवि वाणिज्य विभाग से प्राध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुए। परिसर के साथ ही विश्वविद्यालय स्तर पर महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वह विभागध्यक्ष, संकायाध्यक्ष के साथ ही परिसर निदेशक के पद पर भी रहे। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने डॉ. महेंद्र राणा के इस योगदान की प्रशंसा की। इस मौके पर प्रो. बीडी कविदयाल, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय
कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. जीवन उपाध्याय, पूजा जोशी, दीक्षा पवार, आस्था अधिकारी, घनश्याम पालीवाल आदि रहे।

error: Content is protected !!