नैनीताल : पन्तपार्क बना अवैध पार्किंग का अड्डा, घण्टों फंसे रहें अधिशासी अधिकारी, कुछ ही दूरी पर स्थित पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी नदारद

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित पन्तपार्क इन दिनों बाइक पर्किंग व निजी वाहनों का अड्डा बना हुआ हैं। जिससे स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों व अधिकारियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसा ही एक नजारा पंत पार्क पर देखने को मिला जब कचहरी जा रहे नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा पंत पार्क पर बनी अवैध पार्किंग के बीच करीब एक घंटे तक फंसे रहें। दरअसल सोमवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा कार्यालय के काम से कचहरी जा रहें थे की तभी पंत पार्क के एंट्री/एक्जिट गेट पर एक व्यक्ति अपनी कार पार्क करके चला गया। जिसके बाद ईओ अपने वाहन समेत पंत पार्क पर एक घंटे तक फंसे रहें।
जिसके बाद पास में मौजूद चौकी में तैनात सिपाही किसी तरह वाहन स्वामी को ढूंढ कर लाएं और गाड़ी हटवाकर ईओ वर्मा की गाड़ी को रवाना किया। साथ ही पुलिस द्वारा वाहन स्वामी पर 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
बता दें की पंत पार्क में यह नजारा पहली बार नहीं हैं बल्कि अक्सर पंत पार्क में इसी तरह की स्थिति बनी रहती हैं। यहां अव्यस्थित ढंग से बाइको की पार्किंग पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा हैं। हर व्यक्ति अपनी बाइक समेत पन्तपार्क में घुसा जाता हैं , लेकिन पन्तपार्क पर महज 5 मीटर की दूरी पर स्थित यातायात पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही मूक दर्शक बने रहते हैं। वहीं आपको बता दें कि पन्तपार्क जो एक वीआईपी पार्किंग ज़ोन भी है। जहाँ पर प्रदेश के मंत्रियों से लेकर उच्चाधिकारियों व हाईकोर्ट के जजों से लेकर आलाधिकारियों तक की गाड़ियां पार्क होती है। लेकिन आज उनके स्थान पर यह बाइक और कार पर्किंग का अड्डा बनता जा रहा है।

error: Content is protected !!