नैनीताल के शुभम गोस्वामी उत्तराखंड जल विद्युत निगम में भू वैज्ञानिक के पद के लिए चयनित

Spread the love

नैनीताल । मल्लीताल शेरवानी लॉज निवासी शुभम गोस्वामी का चयन उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम में भू वैज्ञानिक के पद पर हुआ है । यूजेविएन में भू वैज्ञानिक का केवल एक ही पद था। जिस पर नैनीताल के शुभम का चयन हुआ हैं।
शुभम गोस्वामी ने कुमाऊं विश्व विद्यालय डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग से 2019 में एम एससी किया है। शुभम ने नेट जे आर एफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी । शुभम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर नैनीताल से प्राप्त की जिसके बाद इंटर तक की शिक्षा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय से प्राप्त की है। उनके पिता केशर गिरी गोस्वामी झील विकास प्राधिकरण नैनीताल में सुपरवाइजर हैं । जबकि माँ गृहणी है । उनके बड़े भाई ने डीएसबी परिसर से फॉरेस्ट्री ऑनर्स किया है और जलागम पिथौरागढ़ में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर सेवारत हैं । जबकि बहन डीएसबी परिसर से जंतु विभाग में एम एससी कर रही है । शुभम की इस उपलब्धि पर भूगर्भ विभाग के प्रोफेसरों सहित उनके शुभ चिंतकों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है । कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ने शुभम की इस उपलब्धि को डी एस बी परिसर के लिये गौरव का क्षण बताया है ।

error: Content is protected !!