नैनीताल : अत्यधिक किराया वसूलने पर पुलिस ने टैक्सी चालक के खिलाफ की कार्रवाई

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में विभिन्न शहरों से पर्यटक बर्फ़बारी का मजा लेने पहुँचे लेकिन वापसी के दौरान टैक्सी चालकों ने हल्द्वानी तक छोड़ने के लिए पर्यटको से दोगुना किराया मांगा। जिस पर पर्यटको ने इसकी शिकायत पुलिस से की मौके पर मौजूद पुलिस ने टैक्सी चालक के खिलाफ कार्रवाई की।

बता दें कि इन दिनों नैनीताल में बर्फ़बारी के चलते विभिन्न शहरों से सैकड़ो की संख्या में पर्यटको का जमावड़ा नैनीताल में लगा हुआ है। बर्फबारी का लुफ्त लेने के बाद पर्यटक वापस अपने अपने गंतव्यों की ओर लौटने के लिए तल्लीताल बस स्टेशन पहुँचे। लेकिन बस स्टेशन पर बस न होने के चलते पर्यटको ने टैक्सी चालक से बात की लेकिन टैक्सी चालकों ने निर्धारित 150 रुपये से अधिक दोगुना किराया बताकर 500 रुपये वसूला जा रहा था जिस पर पर्यटको व टैक्सी चालकों के बीच अधिक किराया लेने को लेकर बहस बाजी हो गई। जिसके बाद पर्यटकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुची पुलिस ने टैक्सी संख्या यूके 04टीए5056 का अधिक किराया वसूलने पर चालानी कार्रवाई कर दी।

तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि निर्धारत किराए से अधिक पैसा लेने पर पुलिस ने सूखाताल निवासी टैक्सी चालक जुल्फिकार पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही पुलिस ने सभी टैक्सी चालकों को निर्धारित किराए के अतिरिक्त अवैध वसूली करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी हैं।

error: Content is protected !!