नैनीताल : कुमाँऊ विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक व रजत पदक किया हासिल

Spread the love

नैनीताल। विश्वविद्यालय खेलो इण्डिया गेम्स 2021 में कुमाऊँ विश्व विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मँगलुरू ( कर्नाटक ) में 26 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एक स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्राप्त किया । कुमांऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के क्रीडा अधिकारी डॉ. नागेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि खेलो इण्डिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कुश्ती में कुमारी तनु मलिक ने 65 के.जी भार ग्रुप में स्वर्ण पदक जीता तथा 20 किमी वॉकरेस में अंशुल ढोंडियाल ने रजत पदक प्राप्त कर कुमाऊँ विश्वविद्यालय का वर्चस्व कायम किया ।
वहीं इससे पूर्व अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय कि कुश्ती में तनु मलिक ने रजत पदक एव अंशुल ढोंडियाल ने 06 स्थान प्राप्त कर खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी के लिए क्वालिफाई किया तथा अपने पूर्व प्रदर्शन में सुधार कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । कुश्ती महिला टीम की मैनेजर डॉ . रूचि साह एवं प्रशिक्षक डॉ.राहुल चन्द्रा थी । जबकि एथलेटिक्स टीम के मैनेजर सुरेन्द्र सिंह रौतेला टीम के साथ भेजे गये थे । प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक एंव रजत प्राप्त करने के उपरान्त डॉ. नागेन्द्र प्रसाद शर्मा क्रीडा अधिकारी द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. एन. के जोशी से मुलाकात की। वहीं कुलपति द्वारा इस उपलब्धि पर खिलाडियों को नकद धनराशि एंव ट्रेक सूट देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई । कुलपति ने क्रीडा अधिकारी को निर्देशित किया कि खेलों को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित जायें । कुमांऊँ विश्वविद्यालय के खिलाडियों की इस उपलब्धि पर कुलसचिव दिनेश चन्द्र वित्त नियंत्रक अनिता आर्या , उपकुलसचिव दुर्गेश डिमरी , प्रो. सजय पतं , प्रो. ललित तिवारी , प्रो .राजीव उपाध्याय , प्रो. हरीश बिष्ट , डॉ. के. के पाण्डे , प्रो .एल .एम जोशी . प्रो. डी. एस बिष्ट , डॉ. महेश राणा , डॉ. दिव्या उपाध्याय , डॉ.रितेश साह , प्रो. नीता बोरा शर्मा , डॉ. सन्तोष कुमार , विधान चौधरी , पदम सिंह बिष्ट , डॉ.गगन , अभिराम पंत , पूरन पाठक , जी. एस भण्डारी , नवीन जोशी , लीला उपाध्याय , संजह साह , इन्द्र कुमार , जीवन रावत जनार्दन जोशी व समस्त विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठनों , छात्र संगठन , ने हर्ष व्यक्त किया हैं ।

error: Content is protected !!