कालाढूंगी/ नैनीताल। कालाढूंगी क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर घायल रूप हो गया। मंगलवार को कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पर कमोला के भीमपुरी गेट के पास बाइक और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे में बाइक सवार तीननपानी हल्द्वानी व निवासी जयदेव साहू पुत्र सुदेश साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा। मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर पाकर दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक के परिजन कालाढूंगी पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।